राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार अब डराने लगी है। मंगलवार को कोरोना के करीब 5500 नए मामले सामने आए, जो कि 16 मई के बाद से सबसे अधिक संख्या है। इस दौरान 3 और मरीजों की मौत होने के बा अब यहां संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
कोरोना की रफ्तार को देखने के लिए अगर कंटेनमेंट जोन पर नजर डालें तो पता चलता है कि अब यह महामारी हर गली-मोहल्ले में दस्तक देने को तैयार है। बीते 24 घंटे में करीब 1000 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राजधानी में आज कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 14,889 हो गए हैं। संक्रमण बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 5,481 नए मरीज मिले हैं, वहीं 3 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,113 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार, आज 1575 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,63,701 हो गई है और अब 8,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, अब तक कुल 14,23,699 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। सोमवार को कोरोना के 4099 केस मिले थे।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 65,487 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 50,461 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 15,026 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 32,99,8171 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,36,745 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 2992 हो गई है।
दिल्ली में पिछले 7 दिनों में कंटेनमेंट जोन की संख्या
4 जनवरी 2022 : 2992 कंटेनमेंट जोन
3 जनवरी 2022 : 2008 कंटेनमेंट जोन
2 जनवरी 2022 : 1621 कंटेनमेंट जोन
1 जनवरी 2022 : 1243 कंटेनमेंट जोन
31 जनवरी 2021 : 914 कंटेनमेंट जोन
30 जनवरी 2021 : 645 कंटेनमेंट जोन
29 जनवरी 2021 : 502 कंटेनमेंट जोन
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राजधानी में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के प्रसार के कारण संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी दफ्तरों में भी केवल 50 प्रतिशत स्टाफ को बुलाने की अनुमति होगी।
कोविड केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन जिम्मेदार : जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए मुख्य तौर पर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ जिम्मेदार है। जैन ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, उसे लॉकडाउन के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली में संक्रमण की दर के पांच प्रतिशत के पार चले जाने के बाद डीडीएमए ने 28 दिसंबर को ‘येलो अलर्ट’ की घोषणा की थी, जिसके तहत सिनेमाघर और जिम बंद कर दिए गए थे। गैर-आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलने और मेट्रो तथा बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया था।
डीडीएमए की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के अनुसार, पांच दिन तक लगातार संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की घोषणा की जाती है, जिसके तहत पूर्ण कर्फ्यू लागू किया जाता है और राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतर आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ जाती हैं।