राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में शनिवार को एक वॉन्टेड ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने गई दिल्ली पुलिस की टीम पर कथित तौर पर स्थानीय लोगों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए, जबकि दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार को वॉन्टेड ड्रग तस्कर धर्मवीर उर्फ पल्ला को गिरफ्तार करने के लिए नारकोटिक्स टीम इंद्रपुरी पहुंची थी। छापेमारी के दौरान पल्ला अपने घर पर मौजूद नहीं था।
पुलिस टीम के पल्ला के घर से बाहर निकलते ही धर्मवीर उर्फ पल्ला करीब 50-60 लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर वहां आ गया। इस दौरान भीड़ ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव भी किया। भीड़ ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीड़ के पैरों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पथराव और जवाबी कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर और एएसआई रैंक के अधिकारियों सहित चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति का फायदा उठाकर धर्मवीर उर्फ पल्ला भाग गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान अमित और शोएब के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर पता चला कि अमित ड्रग डीलर धर्मवीर उर्फ पल्ला का रिश्तेदार है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अमित दिल्ली के रघुबीर नगर का रहने वाला है और पूर्व में छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें लूट, डकैती और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर धर्मवीर उर्फ पल्ला की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।