राजस्थान की राजधानी जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 37 मोबाइल बरामद किए। पुलिस से पूछताछ में इस गैंग के सदस्यों ने चोरी का जो तरीका बताया है, उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
इन जगहों से करते थे चोरी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान गैंग के सदस्यों ने चोरी के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह लोग जयपुर शहर में लगने वाली हाट, मेलों, भीड़भाड़ वाली जगहों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। यह लोग राहगीरों की जेब से बड़ी सफाई के साथ मोबाइल निकाल लिया करते थे। इसके अलावा सूने और खुले मकान और दुकानें भी इनके निशाने पर रहती थीं।
अनजान लोगों को बेच देते थे
पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश महतो उर्फ जग्गू उर्म 24 वर्ष निवासी तालझारी झारखंड हाल गोविंदपुरी नंदपुरी जयपुर तथा गोविंदा नोनिया उर्म 25 वर्ष निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज झारखंड के रूप में हुई है। यह लोग 200 फिट बाईपास, ट्रांसपोर्ट नगर, आगरा रोड, कानोता, खोले के हनुमान मंदिर के पास दिल्ली रोड, वीटी रोड चौराहा मानसरोवर आदि जगहों से मोबाइल चोरी करते थे। इसके बाद अनजान लोगों को बेच दिया करते थे।