चंबल अंचल में भीषण कोहरे के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। कोहरे के कारण ग्वालियर के घाटीगांव में मैनपुरी के एक परिवार के साथ हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार महाकाल के दर्शन कर लौट रहा था और हादसे का शिकार हो गया। मृतकों में दादा-पोता शामिल है और घायलों में मां-बेटी की हालत गंभीर है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का यह परिवार नए साल के मौके पर बाबा महाकाल के दर्शन करके अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहा था। जब इनकी कार ग्वालियर के घाटीगांव पहुंची तो उसमें काफी घना कोहरा था। हाईवे किनारे एक ट्रक एमपी 07 एचबी 3377 खड़ा था और कोहरे के कारण वह कार ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया। नजदीक आने पर जब ट्रक दिखा तो ड्राइवर कार का संतुलन नहीं संभाल पाया और गाड़ी ट्रक में घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।
दादा-पोता व पड़ोसी की मौत
ट्रक से एक्सीडेंट में कार में सवार रमेश चंद्र शर्मा उम्र 50 वर्ष, उनके पोते सोहन शर्मा उम्र 8 वर्ष और उनका पड़ोसी रोहित गुप्ता उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार चलाने वाले शिवाजी शर्मा और ओमवती शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल जिले के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
शवो को निकालने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन
घाटीगांव थाना प्रभारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले परिवार की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई जिसके कारण तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गये।हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी लगना और घना कोहरा है। हादसे के बाद शवों को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी। बड़ी मशक्कत के बाद दो लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। इनके शव कार और ट्रक के बीच में फंस गये थे। पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घटना में घायल दो लोगों का इलाज जारी है।
लोहा व्यवसायी परिवार महाकाल दर्शन करने आए थे नए साल में
नव वर्ष के मौके पर यह परिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन गया था। मृतक रमेश चंद्र शर्मा का लोहे का का व्यवसाय है। वे दो दिन पहले परिवार और दोस्तों के साथ नववर्ष मनाने मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल आये हुए थे। दर्शन करने के बाद वह अपने घर उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया।