डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्षा से बाधित फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया। डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रघुवंशी ने 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने 49 गेंदों पर 2 चौके के सहारे नाबाद 31 रन बनाए। बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर दी गई और इसे 38-38 ओवरों का किया गया। अंडर-19 एशिया कप के 9 एडिशन में भारत ने 8 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। 2012 में केवल उसे संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। भारत अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में अबतक एक बार भी नहीं हारा है।
6.12 PM : श्रीलंका से मिले 99 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने 8 के स्कोर पर ही हरनूर सिंह (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद ए. रघुवंशी और शेख रशीद ने संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी। रघुवंशी ने 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने 49 गेंदों पर 2 चौके के सहारे नाबाद 31 रन बनाए।
6.10 PM : डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। श्रीलंका ने वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया। डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर दी गई और इसे 38-38 ओवरों का किया गया।