छिंदवाड़ा में अवैध रेत से भरे हाइवा डंपर को महिला नायब तहसीलदार ने चैक करने का प्रयास किया तो डंपर चालक ने उसके ऊपर गाड़ी चढाने की कोशिश की। बाल-बाल बची महिला अधिकारी ने बाद में दमुआ पुलिस थाना में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है।
छिंदवाड़ा में नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत बुधवार की शाम को क्षेत्र के भ्रमण पर निकली थी कि कोल वाशरी के समीप उन्हें रेत से भरा एक डंपर मिला। उन्होंने उसे चैक करने के लिए रोका। ड्राइवर से रायल्टी दिखाने को कहा और बोला कि ओवरलोडिंग है तो उसने वहीं डंपर को खाली कर दिया। मगर रायल्टी दिखाए बिना वह महिला अधिकारी को चकमा देकर भागने लगा और उसने हड़बड़ाहट में गाड़़ी ऐसी चलाई कि महिला अधिकारी के ऊपर गाड़़ी चढ़ते-चढ़ते बच गई।
पुलिस को बुलाने की धमकी दी
महिला अधिकारी पूर्णिमा खंडायत ने डंपर के चालक को पुलिस को बुलाने की धमकी दी थी। इसके बाद ड्राइवर हड़बड़ा गया। उसने गाड़ी सहित भागने के लिए डंपर को भगाया। महिला अधिकारी बाल-बाल बच गई लेकिन डंपर चालक गाड़ी के साथ भाग गया तो उन्होंने दमुआ पुलिस थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। डंपर चालक द्वारा गाड़ी में से खाली की गई रेत को जप्त कर लिया गया है।
एक रायल्टी की रसीद से तीन-तीन चक्कर में रेत परिवहन
बताया जाता है कि वाहन मालिक जुन्नारदेव का है। दमुआ में अवैध रेत का कारोबार इतना फैला हुआ है कि माफिया पर प्रशासन का खौफ गायब है। रेत माफिया वाहन मालिक का पुलिस से गठजोड़ इतना मजबूत है कि यह रेत के मामले की शिकायत करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। माफिया के कारिंदे एक रॉयल्टी पर तीन-तीन फेरे लगा रहे है ।