2021 में कई भारतीय गाड़ियों को ग्लोबल क्रैश टेस्ट से गुजरना पड़ा। इनमें से कुछ पास हुई तो कुछ फेल भी हुई। जिसमें महिंद्रा, टाटा मोटर्स, निसान, रेनो जैसी कंपनियों की गाड़ियां शामिल है। किसी भी गाड़ी के लिए सबसे अहम फीचर्स सेफ्टी से जुड़े होते हैं। सेफ्टी में फाइव-स्टार रेटिंग वाली गाड़ियों की भारत में कमी रही है। लेकिन अब यह स्थिति भी बदल रही है और ऑटो कंपनियां इसके ऊपर मेहनत कर रही हैं। ऐसे में हम यहां आपको उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो क्रैश टेस्ट से गुजरी और उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
Mahindra XUV700
महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV700 ने नवंबर में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी में चार स्टार और एडल्ट सेफ्टी में पांच स्टार हासिल किए। इसके बाद वह XUV300, Thar SUVs के साथ सेफ कार की लिस्ट में शामिल हो गई। XUV700 सात एयरबैग, लेटेस्ट जनरेशन के इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नरिंग लैंप, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग , स्मार्ट पायलट असिस्ट, हाई बीम असिस्ट के साथ आती है।
Tata Punch
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की भारत में फिलहाल पहली कार होगी, जिसे ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा पंच ने भी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में पांच स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में चार स्टार हासिल किए थे। टाटा पंच में सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। भारत में Tata Punch को 5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी टक्कर Maruti Ignis, Mahindra KUV100 जैसी माइक्रो एसयूवी के साथ ही Maruti Swift, Hyundai NIOS, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों से है।
Tata Tiago and Tigor
टाटा पंच एसयूवी (Tata Punch) के अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 2 गाड़ियों ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट पास किए। टियागो हैचबैक और टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान ने जनवरी 2021 में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग हासिल की। टिगोर और टियागो ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार हासिल किए। Tigor और Tiago में 2 स्टैण्डर्ड फ्रंटल एयरबैग हैं।
Tata Tigor EV
Tigor EV सेफ्टी रेटिंग के लिए Global NCAP एजेंसी द्वारा टेस्ट की जाने वाली पहली भारतीय इलेक्ट्रिक कार है। Tigor EV, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च किया गया था उसे क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी। Tata Tigor EV में सेफ्टी फीचर्स जैसे ABS के साथ EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर मिलते है।
Nissan Magnite SUV
ग्लोबल एजेंसियों द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में सफल होने वाली भारतीय कारों में निसान की मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी थी। लगभग एक साल पहले, Magnite SUV का ASEAN NCAP में क्रैश टेस्ट हुआ और इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
Renault Triber MPV
रेनो की 7 सीटर एमपीवी ट्राइबर (Triber MPV) इस साल ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट पास करने वाली एकमात्र एमपीवी कार थी। ट्राइबर एमपीवी का मई में क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इसे 4 स्टार रेटिंग मिली थी। रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी ने एडल्ट यात्री और साथ में बैठे यात्री को दी जाने वाली सेफ्टी के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इसने चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसमें इसने प्रभाव के मामले में बड़ी चोटों के संकेत दिखाए। रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी के साथ डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है।