पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के नए महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने सभी संबंधित अधिकारियों से किसी भी आधिकारिक बैठक के दौरान ली गई उनकी तस्वीर या वीडियो फुटेज मीडिया में जारी नहीं करने को कहा है। द ट्रिब्यून में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यही वहज है कि हाल ही में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में ISI प्रमुख को छोड़कर करीब सभी की तस्वीरें सामने आई थीं।
बताते चलें कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को हुई थी, जिसमें आईएसआई के महानिदेशक ने भाग लिया। हालांकि, सरकार द्वारा मीडिया को जारी की गई तस्वीर और वीडियो फुटेज में देश के शीर्ष स्पाईमास्टर को छोड़कर लगभग सभी को दिखाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री ने कहा कि आईएसआई के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद से उनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो फुटेज मीडिया में जारी नहीं की गई है।
वहीं, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अमजद शोएब ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि खुफिया सेवाओं का मूल सिद्धांत मीडिया की नजरों से दूर रहना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि पहले भी इस सिद्धांत का उल्लंघन हुआ है और कई बार सरकारें मीडिया को खुफिया प्रमुखों की तस्वीरें और वीडियो फुटेज जारी करती रही हैं।
कौन हैं अंजुम?
लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम पाकिस्तानी सेना की पंजाब रेजिमेंट से हैं। वह कराची कोर कमांडर के साथ ही कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा के कमांडेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं। अंजुम ने उन तत्वों के खिलाफ कई अभियानों का नेतृत्व किया, जो बलूचिस्तान में पाकिस्तान के लिए चुनौतियां उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने फ्रंटियर कॉर्प्स बलूचिस्तान के महानिरीक्षक के रूप में भी कार्य किया है।