डील के तहत पीड़ित से 25 लाख रुपये लेकर फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। राजपुर थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सचिन भाटिया निवासी एनआईटी फरीदाबाद ने तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजपुर स्थित माउंटव्यू अपार्टमेंट में एक फ्लैट बतौर कमीशन पर देने की डील हुई। डील के तहत फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए उनसे 25 लाख रुपये लिए गए और रजिस्ट्री नहीं कराई गई। इसे लेकर पुलिस ने निधि अरोड़ा पत्नी इंद्रजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सूरजीत सिंह और कवरजीत सिंह निवासी सेक्टर-15ए फरीदाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
1.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज
रायपुर क्षेत्र में संचालित एक जन निधि कंपनी के खिलाफ एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। अभिषेक सिंह नेगी निवासी मालदेवता ने पुलिस को बताया कि वे एक जन निधि कंपनी में रोजाना पांच सौ रुपये जमा कर रहे थे। 1.30 लाख रुपये जमा करने के बाद अपने पैसे वापस मांगे तो कंपनी ने इससे इनकार कर दिया। आरोप है कि कंपनी के मालिक राहुल सूरी समेत बाकी स्टाफ फरार है। जबकि, कुछ ने मोबाइल भी बंद कर दिया है। अभिषेक ने कहा कि इस कंपनी ने कई और लोगों से भी धोखाधड़ी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।