महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में सोमवार को बड़ी उछाल देखने को मिली है। सोमवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 26 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 11 तो मुंबई से हैं जबकि पांच रायगढ़, चार ठाणे, दो-दो पुणे और नांदेड़ से हैं। इसके अलावा पालघर और भिवंडी-निजामपुर में एक-एक केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप के चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 167 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर सोमवार चिंता प्रकट की तथा नए वैरिएंट के चलते उत्पन्न नए संकट की आशंका के बीच कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए टीकाकरण की गति तेज करने एवं प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। मंत्रिमंडल की बैठक में बताया गया कि एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 20 दिनों में करीब 50 प्रतिशत बढ़ गयी है। राज्य में 26 दसंबर को कोविड-19 के 9813 उपचाराधीन मरीज थे।
दक्षिण मुम्बई के विधानभवन में हुई मंत्रिमंडल की इस बैठक में डिजिटल माध्यम से हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर ने से कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए एक-दो दिन में कोविड-19 कार्यबल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार ठाकरे ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने एवं प्रभावी कदम उठाने का सुझाव दिया।
बयान के मुताबिक मंत्रिमंडल ने पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि पर चिंता प्रकट की। स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने कहा कि समय की मांग है कि टीकाकरण की गति बढ़ायी जाए और कुछ दिनों पहले राज्य में एक दिन में टीके की आठ लाख खुराक दी गयी लेकिन अब वह घटकर पांच लाख हो गयी है।