बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सोमवार को सुबह एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई, जो नजदीक स्थित एक अन्य इकाई में भी फैल गई। इस दौरान मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयानक है कि आसपास की फैक्ट्रियों में भी दहशत फैल गई और आसमान में चारों ओर काले धुएं का गुबार छा गया। आग से हुए नुकसान का भी अभी आंकलन नहीं किया जा सका है।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आस-पास की फैक्ट्रियों में दहशत फैल गई थी। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें सोमवार सुबह करीब नौ बजकर पांच मिनट पर एक जूते की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फोन के जरिये मिली और तुरंत ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। नजदीक स्थित एक फैक्ट्री में भी आग के फैल जाने की वजह से दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।