महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनपर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का फर्जी अधिकारी बनकर एक महिला को धमकाने और उससे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। इनकी धमकी और 20 रुपए की रंगदारी मांगने से परेशान महिला ने आत्महत्या कर जान दे दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों में एक का नाम सूरज मोहन परदेशी और दूसरे का प्रवीण रघुनाथ वालिनबे है। इन दोनों की गिरफ्तारी से एक दिन पहले पुलिस को फोना आया था कि एक महिला आत्महत्या करने वाली है। फोन कॉल पर सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 28 साल की महिला का शव कमरे में लटका हुआ मिला। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरी की पूरी सच्चाई सामने आई गई।
पुलिस ने जांच में पाया कि 20 दिसंबर को महिला और उसके कुछ दोस्त एक पार्टी के लिए फाइव स्टार होटल मे गए थे। जहां उन्हें दो फर्जी एनसीबी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। ये फर्जी एनसीबी अधिकारी ड्रग केस में नाम नहीं लेने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की।
दोनों फर्जी अधिकारियों की ओर से बार-बार फोन करने से परेशान महिला ने गुरुवार को अपने घर में लगे फंखे से फंदा लगाकार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने कहा कि उसने परदेशी और वालिनबे को आत्महत्या के लिए उकसाने, रंगदारी, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।