मध्य प्रदेश के मुरौना जिले की कैलारस तहसील में एक किसान ने बिजली विभाग के जेई को फरसा मार दिया। दरअसल किसान इस बात से नाराज था कि उसका बिजली का बिल बढ़ा हुआ आया था और उसके पंप का कनेक्शन काट दिया गया था। घायल जेई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किसान का कहना है कि कई बार गुजारिश करने के बाद भी बिजली विभाग ने उसका कनेक्शन नहीं जोड़ा तो वह नाराज होकर बिजली घर पहुंचा और फरसे से जेई के सिर पर कई वार किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भागकर जेई ने बचाई जान
जानकारी के अनुसार जेई मुकेश जाटव कैलारस स्थित विद्युत विभाग के सब डिवीजन में तैनात हैं। वह सुबह अपने ऑफिस में बैठकर कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान रामजीत सिकरवार नामक एक किसान हाथ में फरसा लेकर डिविजन के अंदर घुस आया। किसान ने बिजली घर के कैंपस में खड़े होकर विभाग के कर्मचारियों को गालियां देना शुरू कर दिया। जेई मुकेश जाटव किसान को समझाने के लिए अपने दफ्तर से बाहर निकले। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, रामजीत ने फरसे से उनके सिर पर वार कर दिया। फरसा लगते ही जेई के सिर से खून की धारा बहने लगी। जेई किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
इस वजह से नाराज था किसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसान बढ़े हुए बिजली के बिल और पंप का कनेक्शन काटे जाने से नाराज था। वह पिछले तीन महीने से बिजली घर के चक्कर लगा रहा था लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। टीआई कैलारस वेदेन्द्र कुशवाह का कहना है कि बिजली बिल को लेकर आरोपी का जेई से झगड़ा हुआ था। आरोपी ने जेई के सिर में फरसा मारा है। मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।