मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएसी) की भर्ती परीक्षाओं की इंदौर में रहकर तैयारी कर रही एक छात्रा को आज सुबह एक बस ने रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। भंवरकुआं थाना पुलिस ने बताया मृतक की पहचान 19 वर्षीय आंचल पटेल निवासी तीन इमली चौराहा इंदौर के रूप में हुई है।
सीएम ने किया था सम्मानित
मूलतः रीवा की रहने वाली आंचल ने 12वीं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के लिए उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित भी किया था। विज्ञान विषय में स्नातक आंचल आज सुबह आईटी पार्क चौराहा स्थित कोचिंग संस्थान पहुंची थी। यहां आईटी चौराहा से गुजर रही एक यात्री बस ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद आंचल की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर संचालित होते हैं। प्रदेश व अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं।
वाहन का कर रही थी इंतजार
पुलिस ने बताया कि रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए आंचल कमरे से निकली। वह आईटी पार्क चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते के बस स्टॉप के पास खड़ी होकर भंवरकुआं चौराहे तक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी एक स्कूली वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। आंचल के पास मिले आईडी कार्ड से पुलिस ने उसकी रूम पार्टनर को हादसे की सूचना दी। आंचल यहां तीन इमली चौराहे पर कमरा किराए से लेकर रह रही थी और भंवरकुआं चौराहा स्थित निजी कोचिंग से पीएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बस की तलाश कर रही है।माना जा रहा है कि कोहरे की वजह यह हादसा हुआ। परिजनों को सूचना दे दी गई है।