मौसम कोई भी हो जब ब्यूटी की बात आती है तो हमारा पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ चेहरे तक सीमित रहता है। चेहरे का तो हम सभी ध्यान रखते हैं, मगर सर्दियों के मौसम में आपके होंठों को एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है। काफी बार मॉइस्चराइजेशन या लिप बाम का इस्तेमाल करने के बाद भी यह फटने लगते हैं।
ऐसे में होठों को एक कंप्लीट केयर की ज़रूरत होती है, ताकि ये हमेशा मॉइस्चराइज्ड रहें। हमारी सलाह है कि आपको एक अच्छे लिप मास्क की ज़रूरत है! अब आप कहेंगी की फ़ेस मास्क तो सुना था मगर लिप मास्क? ये क्या है?
लिप मास्क (Lip Mask) अल्ट्रा-मॉइस्चराइजिंग ट्रीटमेंट हैं, जो आपके सूखे होंठों को नर्म-मुलायम बना देते हैं। फेस मास्क की तरह ही, लिप मास्क का उपयोग स्किन केयर में मॉइस्चराइजेशन और एक्सफोलिएशन के लिए किया जाता है। ताकि यह सुंदर और मुलायम दिखें। एक लिप मास्क न केवल आपके फटे होठों को हाइड्रेट करेगा, बल्कि मुलायम और चमकदार दिखाएगा।
लिप मास्क होंठों को सूखने और फटने से रोकते हैं, खासकर सर्दियों में। वे आपके होंठों को चमकदार दिखाने में भी मदद करते हैं। वे उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपके होठों की त्वचा पतली दिख सकती है।
बाज़ारों में भी लिप मास्क आपके बाम जैसे फॉर्मूले में उपलब्ध हैं, लेकिन वे शीट, रिंस-ऑफ, ओवरनाइट फॉर्मूलेशन और जैल के रूप में भी आ सकते हैं।
मगर आपके लिए सबसे सही हैं घर के बने मास्क, जो किफ़ायती हैं और प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर हैं। होम मेड लिप मास्क के बारे में जानने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
सर्दियों में सूखे-फटे होंठों की समस्या से निजात दिला सकते हैं ये 2 होम मेड लिप मास्क