टाटा मोटर्स पिछले कुछ समय से पैसेंजर व्हीकल सीएनजी मार्किट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। कार मैन्युफैक्चरर ने बताया था कि वह भारतीय बाजार में अपनी पहली सीएनजी कार नवंबर 2021 में लाएगा। लेकिन ऐसा लगता है कि चल रहे चिप संकट के कारण कंपनी के इस प्लान में देरी हो रही है। लेकिन अब नई रिपोर्ट की माने तो कि पहली टाटा सीएनजी कार अब अगले महीने यानी जनवरी 2022 में भारत में आ सकती है। ऐसी खबरें है कि टाटा टियागो के साथ सीएनजी बाजार में एंट्री करेगा।
कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टियागो सीएनजी का भारत में लॉन्च अगले महीने हो सकता है। Tata Tiago CNG का लॉन्च होने पर सीधा मुकाबला Hyundai Aura CNG से होगा। हालांकि मारुति भी भारत में डिजायर सीएनजी मॉडल लॉन्च करने का प्लान बना रही है।
इंजन और पावर
Tata Tiago CNG को भारत में इसे मिड-स्पेक XT और XZ ट्रिम पर आधारित, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह इंजन इस समय 85 bhp का अधिकतम पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी मॉडल में यह इंजन 15 से 20 प्रतिशत कम पावर जेनरेट कर सकता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Tiago CNG XZ वेरिएंट में वही फीचर्स होंगे जो स्टैंडर्ड XZ ट्रिम में मिलते हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वन-टच ड्रॉउन ड्राइवर विंडो, कूल्ड ग्लव बॉक्स और बहुत कुछ शामिल हैं। XT ट्रिम में फ्रंट और रियर पावर विंडो, पियानो ब्लैक इंटीरियर इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील, Tata ConnectNext एप्लिकेशन सपोर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स मिलते हैं।