मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन जिंदगी और मौत से झूलते एक यात्री का वीडियो सामने आया है। यह यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ते समय ट्रेन के गेट से फिसल गया। इसके बाद वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच झूलता नजर आ रहा है। हालांकि आरपीएफ कॉन्स्टेबल की सतर्कता से उसकी जान बच गई।
जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा यात्री
दरअसल पूरा मामला 19 दिसम्बर की रात का है। रात करीब 11 बजे प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर दिल्ली की ओर जा रही मालवा एक्सप्रेस जैसे ही ग्वालियर पहुंची, उसमें सवार यात्री ओमप्रकाश सिंह पानी पीने उतर गया। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और ओमप्रकाश चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान यात्री का पैर फिसलने के कारण वह गिर गया और ट्रेन के नीचे जाने लगा।
आरपीएफ आरक्षक बना देवदूत
जब यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच झूल रहा था उस समय आरक्षक पारुल यादव की नजर उसपर पड़ी और वह उसकी तरफ दौड़ पड़ा। आरक्षक पारुल ने जान की परवाह न करते हुए हाथ पकड़ कर यात्री को खींचा और उसकी जान बचाई। आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन के अंदर के कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन दी थी। इसी दौरान यात्री ओमप्रकाश ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की थी। उसी दौरान उसका हाथ फिसलकर वह प्लेटफॉर्म पर गिरा और घिसटता चला गया। यात्री को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है इसलिए दूसरी ट्रेन से उसे भेज दिया गया है।