मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चोरों ने एटीएम काटकर 27 लाख रुपए उड़ा दिए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुई। अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम को गैस कटर से काटा। इसके बाद उसमें रखे लाखों रुपए की रकम पार कर दी।
सीसीटीवी पर कर दिया ब्लैक स्प्रे
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना के जौरा रोड स्थित पलिया कालोनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम लगा हुआ है। शुक्रवार तड़के चोर गैस कटर लेकर उसमें दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले कलर से स्प्रे कर दिया, जिससे चोरों की पहचान उसमें कैद न हो सके। इसके बाद चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट डाला और उसमें रखे लाखों रुपये चुराकर ले गए।
नहीं तैनात था सुरक्षाकर्मी
पुलिस के अनुसार इस एटीएम पर सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। वहीं जिस मकान में एटीएम लगा था, उस मकान पर चोरों ने घटना से पहले ही बाहर से ताला लगा दिया था। चोरों ने ऐसा इसलिए किया ताकि चोरों की आहट से मकान मालिक बाहर न निकल सके। सूत्रों ने बताया कि चोर एटीएम से करीब 27 लाख रुपये चोरी कर ले गए हैं, जबकि पुलिस सूत्रों ने कितने रुपये चोरी गए हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं की है।