पाकिस्तान के कराची शहर के परचा चौक के नजदीक हुए एक ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। इस विस्फोट में 12 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है। घायलों में 4 लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल खोज और बचाव अभियान जारी है और ऐसे में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।
नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट?
पुलिस अधिकारी जफर अली शाह ने जानकारी दी है कि विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के नीचे एक नाली में हुआ। जिसे परिसर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था ताकि नाले को साफ किया जा सके। शाह ने कहा कि विस्फोट में बैंक की इमारत और पास का एक पेट्रोल पंप क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट हुआ।
पुलिस प्रवक्ता ने बाद में बताया है कि विस्फोट स्थल की जांच के लिए एक बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया था। स्क्वाड द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ब्लास्ट के पीछे का कारण निर्धारित किया जा सकता है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इससे पहले अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी।