ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ डाला है। एडिलेड में खेला जा रहा यह डे-नाइट टेस्ट मैच है। मैच के पहले दिन 95 रन बनाकर नॉटआउट लौटे लाबुशेन ने दूसरे दिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट का अपना छठा शतक लगाया। डे-नाइट टेस्ट में यह उनका तीसरा शतक था। डे-नाइट टेस्ट में इस तरह से लाबुशेन के खाते में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के असद शफीक को पीछे छोड़ा, जिनके खाते में दो डे-नाइट टेस्ट शतक हैं।
लाबुशेन 305 गेंद पर 103 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन की गेंद पर आउट हुए, लेकिन पवेलियन लौटने से पहले मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। लाबुशेन इस पारी के दौरान काफी लकी भी रहे, उन्हें कुछ जीवनदान मिले, कभी कैच छूटा, तो कभी आउट होने वाली गेंद नोबॉल निकली। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच नौ विकेट से अपने नाम किया था। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
मार्कस हैरिस महज तीन रन बनाकर आउट हुए, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर महज चार रन था। इसके बाद लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 172 रनों की साझेदारी निभाई। वॉर्नर 95 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने फिर स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर 241 तक पहुंचाया। लाबुशेन डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ से आगे निकल गए हैं। लाबुशेन ने पांच डे-नाइट टेस्ट मैचों की सात पारियों में 84.57 के शानदार औसत से 592 रन बनाए हैं।