भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और अगले सप्तान वनडे टीम की घोषणा भी हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज भी खेलनी है। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा दोनों ही टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जबकि रोहित मुंबई में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयारी के लिए लगाए गए कैंप में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे। रोहित को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रोहित और जडेजा दोनों फिलहाल बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में रिहैब के लिए पहुंच गए हैं।
दोनों ही वनडे टीम में वापसी करने पर नजर गड़ाए हुए हैं। रोहित के लिए दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि फुल टाइम कप्तान के तौर पर यह उनकी पहली वनडे सीरीज होगी। रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में रोहित की कप्तानी में भारत ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान यश धूल ने एनसीए में रोहित और जडेजा के साथ फोटो शेयर की है। रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद काफी विवाद सा छिड़ गया था, क्योंकि इसके तुरंत बाद ऐसी खबरें आईं कि विराट कोहली वनडे सीरीज से नाम वापस लेना चाहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स करने लगे कि ऐसा लग रहा है कि रोहित और विराट एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने से कतरा रहे हैं। विराट ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले साफ कर दिया था कि रोहित के साथ उनका कोई मनमुटाव नहीं है।