हरियाणा के रेवाड़ी में रोडवेज बस में सवार एक महिला के लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। महिला रेवाड़ी से दिल्ली पति के पास जा रही थी। दिल्ली पहुंचते ही ट्रॉली बैग में रखा गहनों से भरा छोटा बैग नहीं मिला। उसने तुरंत पति को सूचना दी। सूचना के बाद वापस दोनों रेवाड़ी पहुंचे और सिटी थाना में केस दर्ज कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, महेन्द्रगढ़ जिले के गांव सुरजनवास निवासी सुनीता देवी के पति बाबूलाल दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। बुधवार को सुनीता अपने पति के पास दिल्ली जाने के लिए रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंची थी। यहां से 13 नंबर बूथ से वह दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गई। उसके पास एक बड़ा ट्रॉली बैग था। इस बीच उसकी साथ वाली सीट पर 30 साल का एक लड़का आकर बैठ गया और पैरों में बैग अड़ने की बात कहकर बैग को थोड़ा पीछा कर दिया। इसी दौरान एक अन्य महिला यात्री के बस में सवार होने पर शातिर चोर सीट से खड़ा हो गया। इस बीच कुछ मिनट के भीतर ही चोर ने ट्रॉली के अंदर रखा गहनों से भरा छोटा बैग चोरी कर लिया।
सुनीता जैसे ही दिल्ली पहुंची तो उसने ट्रॉली बैग चेक किया। उसमें रखा गहनों से भरा बैग नहीं मिला। बैग में करीब 13 तोला सोना, कागजात व 6 हजार रुपए कैश था। सुनिता के अनुसार, चोरी हुई गहनों में 3 जोड़ी सोने की बाली, 1 सोने की चेन, 1 सोने का हार, 2 सोने के कडे, 2 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी सोने की झुमकी थे।
चोरी हुए सामान की तलाश करते हुए सुनीता और उसके पति बाबूलाल रेवाड़ी बस स्टैंड तक पहुंचे, लेकिन कुछ नहीं मिला। उस बस की भी जांच की, जिसमें सुनीता सवार हुई थी। इसके बाद शहर थाना के अधिन आने वाली बस स्टैंड चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।