दिल्ली में आने वाले समय में ठंड बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों से आने वाली हवा राजधानी में ठिठुरन और बढ़ाएगी। अनुमान के अनुसार,18 से 20 दिसंबर के बीच ठंड बढ़ेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना है।
राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एजेंसी सफर के मुताबिक, गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को हवा की गति बढ़ने पर राहत मिलेगी। इसमें 16 दिसंबर से सुधार शुरू होगा, जबकि 17 दिसंबर से गति और बढ़ेगी। इसके बाद एक्यूआई कम होने के आसार हैं।
पीएम 10 खराब श्रेणी में पहुंचा : मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पीएम 10 खराब श्रेणी में 284 दर्ज किया गया और पीएम 2.5 बेहद खराब श्रेणी में 168 रहा। यह गुरुवार को क्रमश: 256 और 151 रहने के आसार हैं। वहीं, 16 से 18 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंचने के आसार
स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक हवा की गति कम होने के चलते फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है। पहाड़ों के क्षेत्र में हिमपात हुई है। वहां से आने वाली हवा के चलते अगले दो दिन में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक फिर गिरेगा। वहीं, सुबह कोहरा रहेगा और दिन में धूप निकलने पर मौसम साफ रहेगा।