टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) एक जनवरी, 2022 से अपने सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है। रो-मटिरियल की बढ़ी कीमतों के असर को कम करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। टोयोटा भारतीय बाजार में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर जैसी गाड़ियों को बेचती है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ”रो-मटिरियल समेत इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़ने के कारण गाड़ियों की कीमतों में बदलाव की जरूरत है। हमने हमारे कस्टमर्स पर दाम बढ़ने के प्रभाव को कम से कम सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये हैं।”
गौरतलब है कि टोयोटा के अलावा मारुती सुजुकी, टाटा मोटर्स और हौंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम में इजाफा करने की घोषणा की है। स्टील, कॉपर और अल्युमीनियम जैसे जरुरी रो-मटिरियल के कीमतों में इजाफे से कंपनियों ने अपने प्रोडेक्ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।
मारुति भी करेगी कीमतों में इजाफा
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कंपनी जनवरी, 2022 से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करेगी। कंपनी ने बताया था कि बीते साल में अलग अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है। इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है। कंपनी के मुताबिक जनवरी 2022 में कीमतों में बढ़ोतरी की योजना है। गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा।
टाटा मोटर्स भी कीमत बढ़ाएगी
टाटा मोटर्स ने भी बताया था कि लागत कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए जनवरी से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल की कीमतें बढ़ाएगी। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि कमोडिटी, रो मटिरियल और अन्य इनपुट कीमतों में वृद्धि जारी है। कंपनी इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण बढ़ते दबावों को दूर करने के लिए जनवरी 2022 से अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर है।