बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के डीएम ऑफिस-विकास भवन के सामने सड़क किनारे कबाड़ी बना ट्रक में सोमवार की अहले सुबह अचानक आग लग गयी। इस घटना में एक ट्रक धू-धकर जल लगा। इससे आसपास के दुकानदार व मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे लोगों अफरातफरी मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि डीएम ऑफिस व विकास भवन के सामने कई वर्षों से यह ट्रक लगा हुआ था। ट्रक में अचानक सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया और ट्रक को पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद कई घंटे के बाद दो दमकल की गाड़ी पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक पागल प्रतिदिन आकर ट्रक पर सोता था और बीड़ी पीता था। इसी दौरान ट्रक में आग लग गयी। हालांकि पागल किसी तरह भाग कर जान बचाई। बीएसपी नेता राज कुमार ने बताया कि अगर सही समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो हो सकता था बहुत बड़ा हादसा हो जाता। क्योंकि इस जगह बगल में विकास भवन कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, डीएम ऑफिस का कार्यालय है। उन्होंने बताया कि यह वीआईपी रोड है। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।