नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के पंचशील अंडरपास के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सोमवार रात को राहुल, अनिल, राजेश, विशाल, गगन गुप्ता, चेतन, अमित तथा शिव एक कार में सवार थे। कार की स्पीड बहुत तेज थी और वह अनियंत्रित होकर पंचशील अंडरपास के पास एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। कार कई बार पलटी और एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी।
उन्होंने बताया कि कार में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें नोएडा के यथार्थ तथा फिलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
नोएडा में सड़क किनारे युवक का शव मिला
नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 कॉमर्शियल बेल्ट स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। बीटा-2 के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के पलवल के रहने वाले निरंजन चौधरी (33) सेक्टर अल्फा-1 कॉमर्शियल बेल्ट स्थित रेस्टोरेंट में काम करता था। युवक का शव सोमवार को ऐच्छर स्थित ढकिया बाबा मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां शव के पास सूखा पाउडर पड़ा मिला था। शव पर चोट के निशान नहीं थे। युवक के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान हुई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने रेस्टोरेंट संचालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले निरंजन ने फोन कर बताया था कि रेस्टोरेंट संचालक ने उससे मारपीट की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।