राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले बढ़कर 9,000 के करीब पहुंच गए हैं। बीते एक सप्ताह में करीब 700 मरीज मिले हैं। वहीं, इस साल दिल्ली में डेंगू से जूझते हुए 15 लोगों की मौत हुई, जो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 साल में सबसे ज्यादा है।
सोमवार को जारी की गई नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में राजधानी में डेंगू के कुल 8975 मामले दर्ज किए गए। पिछले एक सप्ताह में 699 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले अकेले नवंबर महीने में ही 6,700 से अधिक मामले सामने आए थे।
वेक्टर जनित बीमारियों पर सिविक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 4 दिसंबर तक कुल 8975 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले वर्षों में, कुल रिपोर्ट किए गए डेंगू के मामले – 4431 (2016), 4726 (2017), 2798 (2018), 2036 (2019) और 1072 (2020) थे।
2015 में, दिल्ली में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था, जब अक्टूबर में ही डेंगू के मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी, जिससे यह 1996 के बाद से राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी का सबसे खराब प्रकोप बन गया था।