उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में 40 से अधिक दलखम दिखा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त दलों के साथ ही उत्तराखंड में पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों की सूची जारी कर दी है। राजनैतिक दलों के पंजीकरण की कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जाती है। आयोग हर चुनाव से पहले संबंधित राज्य में चुनाव लड़ने के लिए योग्य दलों की सूची जारी करता है, इसी आधार पर इन दलों के प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा एक ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाता है।
आयोग की ताजा सूची में कुल 40 दलों के नाम हैं। इसमें आठ राष्ट्रीय दलों के साथ ही शेष 32 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दल शामिल हैं। खास बात यह है कि राज्य में एक भी राज्य स्तर का मान्यता प्राप्त दल नहीं है, हालांकि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने तक इसमें कुछ और दलों के नाम भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। खासकर दूसरे राज्यों में मान्यता प्राप्त दल भी उत्तराखंड में अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ने की मांग कर सकते हैं।
राष्ट्रीय दल
भारतीय जनता पार्टी,इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया,कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी,ऑल इंडिया तृणमुल कांग्रेस