ग्वालियर शहर में गुरुवार की सुबह बहोड़ापुर आनंदनगर में एक जिम संचालक की सरेआम गोलियों से भूूनकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है जिसमें दिखाई दे रहा है जिम संचालक सुबह टहल रहे थे तभी कुछ लोगों ने दनादन पांच गोलियों से उन्हें भून डाला। इसके बाद भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकी है।
बताया जाता है कि बहोड़ापुर आनंद नगर का पप्पू उर्फ रामकुमार राय जिम संचालक था जो प्रोपर्टी ब्रोकर का काम भी करता था। वह आनंद नगर में जिम चलाता था। पप्पू सुबह रोज की तरह आज सुबह भी सैर पर निकला था और घर के पास ही वह टहल रहा था। दो युवक उसकी रैकी के बाद पहले से ही वहां इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पप्पू उन्हें दिखाई दिया तो एक युवक ने सड़क क्रास कर उसके पीछे की तरफ कुछ कदम की दूरी तय की। इसके बाद दूसरा युवक सड़क पार कर उसके नजदीक आया। इस बीच पीछे पहुंचे युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और गोली दाग दीं। इसके पश्चात युवकों ने उसके ऊपर खड़े होकर दनादन गोलियां चलाईं।
युवती बनी प्रत्यक्षदर्शी
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना में पप्पू की हत्या की एक युवती प्रत्यक्षदर्शी बनी है। वह भी अपने कुत्ते को लेकर सड़क किनारे टहल रही थी। युवती पप्पू के बिलकुल सामने की तरफ ही थी। आरोपियों के गोलियां दागते समय वह कुत्ते को लेकर दौड़ लगाते हुए भागी। बताया जाता है कि रैकी करके पप्पू की हत्या हुई है जिसमें आरोपी वहां बुलेट से पहुंचे थे। उन्होंने घटनास्थल के पास काफी समय पहले अपनी गाड़ी को खड़ा किया था।
पिस्टल लहराते हुए भागे आरोपी
बताया जाता है कि गोली मारने के बाद हमलावर हाथ में पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनते ही पप्पू के परिजन और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।जहां पर डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। मामले का पता चलते ही TI बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक पर भी अपराधिक मामले दर्ज थे।
प्रॉपर्टी विवाद हो सकती है हत्या की वजह
पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि मृतक का जमीन व ब्याज का काम था। पुलिस को आशंका है कि जिम संचालक की हत्या के पीछे किसी विवादित प्रॉपर्टी का लेनदेन हो सकता है। हालांकि मृतक के भाई ने किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं होने की बात बताई है। पुलिस हत्या की अन्य वजह भी तलाश रही है।