राजस्थान में एक भ्रष्ट पुलिस वाले को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी का नाम भगवान सिंह है। यह पुलिसवाला धौलपुर जिले में बतौर कार्यवाहक थानाधिकारी तैनात था। उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है।
रिश्वत मांगने की शिकायत
एसीबी द्वारा जारी बयान के अनुसार, धौलपुर जिले के थाना कोतवाली बाड़ी में भगवान सिंह बतौर कार्यवाहक थानाधिकारी तैनात है। बयान में कहा गया है कि एक परिवादी ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत में परिवादी ने बताया था कि उसके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में जांच अधिकारी भगवान सिंह 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
शिकायत मिलने पर एक्शन में आई एसीबी
परिवादी ने यह भी बताया था कि घूस में रुपए न देने पर पुलिस अधिकारी उसे परेशान भी कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम एक्शन में आ गई। जगह तय करके पीड़ित से कहा गया कि वह पुलिस अधिकारी को रिश्वत के रुपए देने जाए। जैसे ही थानाधिकारी ने पीड़ित से घूस की रकम ली, वहां मौजूद एसीबी टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है।