राजस्थान के अलवर में आबकारी पुलिस ने आज तड़के हरियाणा से लाई गई करीब 35 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि आबकारी पुलिस के उपाधीक्षक अजय यादव के नेतृत्व में नमन होटल के सामने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली।
700 कार्टन बरामद
मीणा ने बताया कि ट्रक में रॉयल चैलेंज, मैकडोनल्ड एवं ऑल सीजन ब्रांड की हरियाणा मार्का की शराब थी। जिसे आबकारी थाना लाया गया। यादव के मुताबिक अलवर राजगढ़ बाईपास पर इस ट्रक की तलाशी में अवैध शराब के करीब 700 कार्टन बरामद किए गए। शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी जा रही है।
ताकि बदबू बाहर न आए
उन्होंने बताया कि चालक ने ट्रक के तीन साइड में पत्थर पाउडर के कट्टे लगाए हुए थे और बीच में शराब की पेटियां भरी हुई थी जिससे जांच में पता नहीं चले और शराब की बदबू बाहर ना आए। उन्होंने बताया कि इस मामले में चालक को हिरासत में लिया गया है उसे पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां से आई है और कहां ले जाई जा रही थी।