शराब बेचने व पीने के मामले में मंगलवार को भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने शराब पीने के आरोप में आयुर्वेदिक दवा कारोबारी, हथियार के साथ शराब तस्कर समेत कुल 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 800 लीटर देसी व 100 लीटर से अधिक यूपी व हरियाणा निर्मित शराब जब्त की। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ उत्पाद व 25 आर्म्स एक्ट के तहत संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। शराब बरामदगी के मामले में पुलिस की छापेमारी देर रात तक जारी थी। पुलिस की कार्रवाई को लेकर शराब तस्करों व पियक्कड़ों में हड़कंप मचा रहा।
शराब मामले में तस्कर चल रहा था फरार
गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने शराब के मामले में फरार चल रहे तस्कर पंकज कुमार निवासी जोगिया टोली को यारपुर स्लम बस्ती से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 500 लीटर देसी शराब व एक कट्टा बरामद किया है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार के मुताबिक शराब मामले में उसके खिलाफ 20 अक्टूबर को ही केस दर्ज किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज किया गया है।
कंकड़बाग पुलिस ने एलआईजी पार्क के पास शराब पीकर हंगामा करते आयुर्वेदिक दवा कारोबारी पिंटू कुमार व वैशाली के रमेश कुमार को गिरफ्तार किया। पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि कदमकुआं थाने की पुलिस ने दिनकर गोलंबर के पास एक शराब धंधेबाज को पकड़ा। उसके कब्जे से 30 लीटर देसी व 8 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
पकड़ा गया आरोपित संतोष कुमार अमरूदी गली का रहनेवाला है। दीघा थाने पुलिस ने रेलवे कालोनी स्थित स्लम बस्ती से 22 लीटर देसी शराब के साथ 4 धंधेबाजों को पकड़ा है। बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने दुजरा में शराब पीकर हंगामा करते दो आरोपितों को पकड़ा जबकि बोरिंग रोड, दुजरा आदि इलाके के आठ होटलों में छापेमारी की। दुजरा में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो आरोपितों को धर-दबोचा। कोतवाली, जक्कनपुर, गांधी मैदान, कदमकुआं, पत्रकारनगर, कंकड़बाग, सचिवालय, एयरपोर्ट पुलिस ने भी स्लम बस्तियों के साथ कई होटलों को खंगाला लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका।
यूपी व हरियाणा की शराब जब्त
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह के नेतृत्व वाली टीम ने मंगलवार को फुलवारीशरीफ और जनकपुरा इलाके में छापेमारी कर 130 लीटर अंग्रेजी शराब और 60 लीटर ताड़ी बरामद की। फुलवारी में हुई छापेमारी में आटो चालक फुलवारी निवासी विशाल कुमार उर्फ भोला, आलमगंज निवासी शुभम कुमार और बख्तियारपुर निवासी राज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों द्वारा ट्रेन से शराब की यह खेप पटना लाई गई थी। हालांकि ताड़ी लेकर जा रहा आटो चालक भागने में सफल हो गया। जब्त अंग्रेजी शराब यूपी और हरियाणा से ट्रेन के जरिए लायी गई थी।
थाना गिरफ्तार आरोपित
पाटलिपुत्र 02
गर्दनीबाग 01
कदमकुआं 01
बुद्धा कालोनी 02
दीघा 04
कंकड़बाग 02
अगमकुआं 02
आलमगंज 01
बिक्रम 02
अथमलगोला 02
कुल 21