हरियाणा के जींद जिले में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जींद जिले में निडानी गांव के निकट सोमवार देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, कार सवार अनु घणघस, सुनील, रामकेश समेत चार लोग एक शादी में शामिल होने के बाद सोमवार रात जींद वापस लौट रह थे। जींद-गोहाना मार्ग पर अचानक ही सामने से एक अज्ञात वाहन आ गया और उससे टकराने से बचाने के प्रयास में चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और कार सड़क के किनारे पेड़ों से जा टकराई।
इस हादसे में में सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनु घणघस और सुनील को मृत घोषित किया। वहीं, रामकेश का इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे घायल जिसकी पहचान नहीं हो सकी है उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।