धनबाद से एक बड़ी खबर आ रही है। एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। घटना गोविंदपुर थाना इलाके के जीटी रोड कालाडीह मोड़ पुल के पास की है। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ गाटोटाड घाटी से जे एच 02 एएम- 0996 स्विफ्ट डिजायर पर सवार होकर दो पुरुष, दो महिला एवं एक बच्ची आसनसोल के लिए जा रहे थे। कार में कुल 5 लोग सवार थे।
गोविंदपुर थाना अंतर्गत का जीटी रोड कालाडीह मोड़ पुलिया के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो गयी। तेज गति से गाड़ी एक जोरिया को पार करते हुए 50-60 मीटर दूर तक निकल गयी और एक चारदिवारी के समीप पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गये। और कार में सवार सभी लोग गाड़ी में ही फंस गये।
इस घटना में पांचों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो मृतकों की अभी पहचान हुई है जिन्हें वसीम अकरम एवं शकील अख़्तर बताया गया है। घटना मंगलवार सुबह 6:15 बजे की है। घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। क्रेन के सहारे स्विफ्ट कार को पुलिया से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच ( पीएमसीएच) धनबाद भेज दिया है। यह लोग घाटोटांड घाटी रामगढ़ के बताए जाते हैं। गोविंदपुर पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार को सूचना दे दी गई है। वे आ रहे हैं।
एसपी ने कहा
धनबाद के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। पुलिस के बड़े पदाधिकारी खुद इसकी जांच कर रहे हैं। पीड़ित परिवार के लोगों को इसकी सूचना दे दी गयी है। कार की भी जांच हो रही है। पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उनके सामान से पहचानपत्र और मोबाइल मिले हैं। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।