दिल्ली की अदालत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कथित रूप से फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ‘आप’ का आरोप है कि इस वीडियो के जरिए केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
जानकारी के अनुसार, इसी साल जनवरी महीने में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक कथित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी।
‘आप’ ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से संबित के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की थी। संबित पात्रा टीवी पर बीजेपी का जाना-माना चेहरा हैं। केजरीवाल का यह वीडियो संबित पात्रा ने 30 जनवरी को अपने ट्वविटर हेंडल पर शेयर किया था।
इस वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल को केंद्र के नए कृषि कानूनों की तारीफ करते दिखाया गया था। वीडियो में वह इन कानूनों को बीते 70 साल का क्रांतिकारी कदम बता रहे थे।
हालांकि, इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका पूरा वीडियो ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था। सिसोदिया ने कहा था, ”वाह @capt_amarinder साहब! अभी तक बीजेपी से ऑर्डर लेते थे, अब उनके दिए फर्जी वीडीओ भी चलाने लगे…. ये है बीजेपी-कांग्रेस के झूंठे विडीयो का सच”।