नालंदा जिले के हरनौत के तेलमर गांव में पुलिस पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि परवलपुर में धंधेबाजों में वही हरकत शनिवार की रात दुहरा दी। कल्याणपुर गांव में शनिवार की रात पुलिस एक धंधेबाज को पकड़ने गयी थी। धंधेबाजों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। दारोगा को लाठियों से पीटा। रोड़ेबाजी में थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। बाद में कई थानों की पुलिस ने मिलकर छापेमारी की। एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। शराब व कई उपकरण जब्त किये। पुलिस ने छह को नामजद तो 10 अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर एफआईआर दर्ज की है। घर को भी सील कर दिया गया है।
वरीय अधिकारी के निर्देश पर कल्याणपुर गांव में शनिवार की रात पुलिस टीम लल्लू सिंह के घर छापेमारी करने गयी। पुलिस को देखकर घरवालों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। थानाध्यक्ष ने समझाने का प्रयास किया पर असफल रहे। मौके की नजाकत को देखते हुए थानाध्यक्ष ने औंगारी, एकंगर सराय व पीरबिगहा ओपी की पुलिस को फोन कर सूचना दे दी। इसी बीच कुछ लोग मकान से निकले और पुलिसवालों से उलझ गये। दर्जनभर से अधिक लोग पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे। दारोगा हृदय प्रसाद पर लाठी लेकर टूट पड़े। मारपीट व रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष शशिरंजन, एसआई कामदेव प्रसाद, जमादार संजू कुमार समेत कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।
इसी दौरान, दूसरे थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मकान को घेर लिया। पुलिस ने एक आरोपित रामजन्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घर से छह लीटर चुलौआ शराब, छोवे का घोल व कई उपकरण जब्त किये। थानाध्यक्ष ने बताया कि रामजन्म के अलावा उसके तीन पुत्रों बिट्टू, विकास व पंकज, पत्नी मंजू देवी व भतीजा लल्लू सिंह को नामजद किया गया है। उनपर सरकारी काम में बाधा डालने, शराब चुलाने में सहयोग करने, पुलिस पर हमला करने व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।