देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में सेंध लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल कार सवार लड़का-लड़की राष्ट्रपति भवन के गेट संख्या-35 पर बैरिकेड्स को टक्कर मारते हुए अंदर घुस गए। कार चालक नशे में था। वारदात सोमवार रात करीब करीब साढ़े 11 बजे की है।
मामले में पुलिस ने दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले लड़के और उत्तराखंड की रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।
एफआईआर के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक तेज रफ्तार कार राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर बैरिकेट्स को टक्कर मारते हुए अंदर दाखिल हो गई। जैसे ही कार अंदर घुसी वहां हड़कंप मच गया।
गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी भी गाड़ी को नहीं रोक पाए। तुरंत अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इस बाबत जानकारी दी गई और कार को राष्ट्रपति भवन के अंदर रोक लिया गया। गाड़ी में एक लड़का और एक लड़की सवार थे। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार लड़के का नाम शिवम है और वो दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है, वहीं लड़की उसकी मित्र थी और उत्तराखंड की रहने वाली है। पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, खुफिया विभाग, राष्ट्रपति भवन सुरक्षा के अधिकारियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों से बारी-बारी से पूछताछ की।
घटना के वक्त आरोपी शिवम नशे में था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ घूमने के लिए निकला था। उसने गेट संख्या-35 के सामने गाड़ी रोकी थी। मगर गलती से उसका पैर एक्सिलेटर पर पड़ गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया। हालांकि मामले को लेकर सवाल उठ रहा है कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई कैसे? कैसे 3 बैरिकेट्स को टक्कर मारते हुए गाड़ी अंदर दाखिल हो गई।