गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में बाजार में इन दिनों घरों में रखे जाने वाले पौधों की मांग में 40 फीसदी तक इजाफा हो गया है। इन्हें घर की बालकनी और कमरों में रखकर लोग न केवल अपने घरों की सुंदरता बढ़ा रहे हैं, बल्कि इस प्रदूषित वातावरण में साफ हवा लेने की भी कवायद कर रहे हैं।
नवंबर की शुरुआत से ही एक्यूआई लगातार सामान्य से पांच से आठ गुना ज्यादा दर्ज हो रहा है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी अस्थमा, क्रोनिक डिसऑर्डर, कोविड और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए बढ़ी है। इन हालात में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत साफ हवा की है।
ऑक्सीजन वाले पौधों की ज्यादा मांग
सेक्टर-5 में पौधों की नर्सरी चलाने वाले मोहित ने बताया कि नवंबर के महीने में पहले के मुकाबले घरों में रखे जाने वाले पौधों की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इन दिनों लोग बड़े पौधों की बजाय छोटे पौधे लेने के लिए आ रहे हैं, जिन्हें घरों की बालकनी या कमरों में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि केवल घरों के लिए ही नहीं कार्यालयों के लिए भी बड़ी मात्रा में अंदर रखे जाने वाले पौधों की मांग आ रही है। मोहित ने बताया कि ज्यादातर लोग ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने वाले पौधों को पसंद कर रहे हैं। ऐसे पौधों की कीमत नर्सरी में 150 रुपये से लेकर 800 रुपये तक है।
ऑनलाइन भी मंगवा रहे पौधे
नर्सरी में खरीदारी के अलावा लोग ऑनलाइन भी पौधे मंगवा रहे हैं। ऑनलाइन पौधों की बिक्री में भी पहले के मुकाबले उछाल आया है। विभिन्न तरह की प्रजातियों के पौधों की ऑनलाइन भी भरमार है। डिजाइनर गमलों के साथ भी ऑनलाइन साइट्स पर लोग ऐसे पौधों को ऑर्डर कर रहे हैं, जो साफ हवा के लिए अच्छे हैं। ऑनलाइन साइट्स पर नर्सरी के मुकाबले लोगों को पौधों की खरीदारी पर छूट भी मिल रही है।
इन पौधों को रखने से लाभ
अतुल कटारिया चौक पर स्थित नर्सरी के संचालक विष्णु ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग है उनमें एरीका, लिली, एलोवेरा, मनी प्लांट आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एरीका पाम प्लांट वायु को शुद्ध करने वाले पौधों की सर्वोत्तम श्रेणी में आता है। इससे घर के अंदर की वायु शुद्ध होती रहती है। स्नेक प्लांट वायु में मौजूद खतरनाक तत्वों को फिल्टर करने के लिहाज से अच्छा है। मनी प्लांट वायु में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करने की क्षमता रखता है। वहीं पीस लिली का पौधा दूषित हवा में पाई जाने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन जैसी जहरीली गैसों को कम करता है।