गांव में साफ-सफाई का संदेश देने बुधवार को शिवपुरी पहुंची यूनिसेफ की चीफ फील्ड ऑफिसर सूडान की मार्गेट ग्वाडा ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई। गांव में स्वच्छता से प्रभावित होने के साथ यूनिसेफ अधिकारी ने स्थानीय बच्चों के साथ देशी संगीत पर ठुमके भी लगाए।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूनीसेफ की चीफ फील्ड ऑफिसर मार्गेट ग्वाडा (सूडान) बुधवार को शिवपुरी की ग्राम पंचायत हातोद में पहुंचीं।, उन्होंने यहां आदिवासी ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों से साफ-सफाई, शौचालय के उपयोग, स्वास्थ्य सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की। ग्रामीणों से पूछा कि वह किस तरह से घरों को स्वच्छ रखते हैं। किस तरह से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं, बच्चों के शिक्षा के स्तर को भी परखा।
चूल्हे के उपयोग के बाद स्वच्छता की प्रक्रिया पूछी
मार्गेट ग्वाडा ने ग्रामीणों से कई सवाल किए जिसमें चूल्हे पर खाने पकाने के बाद स्वच्छता की प्रकिया से लेकर शौचालय के उपयोग के बारे में जानकारी ली। यूनिसेफ अधिकारी और ग्रामीणों के बीच कम्युनिकेशन में डॉ वंदना भाटिया और पंचायत की सरपंच परवीन मेहरोत्रा, मनीष मेहरोत्रा ने मध्यस्थ की भूमिका अदा की। मार्गेट ग्वाडा आदिवासी बस्ती में आदिवासी परिवारों के घरों में भी गईं। यहां उन्होंने देखा कि इन चूल्हों पर वह खाना कैसे पकाते हैं, इन्हें स्वच्छ कैसे रखते हैं? इसके अलावा आदिवासी परिवारों में बने शौचालय और उनकी उपयोगिता भी जानी।
सरपंच ने बताया ओडीएफ प्लस के मापदंड अपनाए
ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा बताया गया कि स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा दिये जाने के क्रम में ओडीएफ के उपरांत ओडीएफ-प्लस के मापदण्ड अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत घरेलू सोकपिट, कंपोस्ट पिट, लीच पिट, नाडेप का महत्व बताते हुए इन सभी प्रकार की संरचनाओं के निर्माण करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने की अपील ग्रामवासियों से की गई है। गांव स्तर पर ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधि व संरचनाओं के निर्माण व उपयोग सहित स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन पर परस्पर संवाद उपस्थित टीम से हुआ।
ग्वाडा ने की सराहना
इस अवसर पर मार्गेट ग्वाडा ने जल एवं स्वच्छता के सही व्यवहार अपनाने, साबुन से हाथ धुलाई, हर एक समय पर शौचालय के उपयोग एवम कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए ग्रामवासियों की प्रशंसा की व आजादी का अमृत महोत्सव, दस का दम, एवं स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतीक चिन्ह से ग्राम पंचायत को पुरष्कृत किया।