शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक कर रह हैं। सीएम नीतीश ने सभी जिलों के एसपी-डीएम से शराबबंदी को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर पूरी प्लानिंग उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर हो रही समीक्षा बैठक को समय की बर्बादी बताया है।
तेजस्वी ने कहा है कि इससे पहले भी हजार बार से अधिक शराबबंदी को लेकर बैठक बुलाई गई है लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि दिखावटी समीक्षा बैठक से पूर्व आपको गहन आत्म चिंतन, मनन और मंथन की ज़रूरत है। तब तक आप स्वयं की तथा खुलेमन से शासन- प्रशासन की ग़लतियां स्वीकार नहीं करेंगे तब तक ये बैठके एवं शराबबंदी अन्य दिनों की भांति सामान्य रूप से चलती रहेगी और इनका कोई अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आएगा।
इस दौरान तेजस्वी ने समीक्षा बैठक को लेकर सीएम नीतीश से 15 सवालों के जवाब मांगे हैं। इन सवालों में शराबबंदी को लेकर पूर्व में की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी और उसके परिणाम की जानकारी मांगी है। तेजस्वी ने लिखा है सरकार शराबबंदी को लेकर सिर्फ कानून बनाने तक ही सीमित रही। इसे लागू करवाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई।