इजरायल के पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू महीनों बाद एक बार फिर भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के सामने पेश हुए हैं। हालांकि नेतन्याहू के वकीलों की कानूनी चुनौती के बाद मामले को अगले सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया है। नेतन्याहू अपने वकील, अपने छोटे बेटे, अवनेर और अपनी लिकुड पार्टी के कुछ समर्थकों के साथ अदालत पहुंचे थे।
बता दें कि नेतन्याहू के पूर्व सहयोगी, नीर हेफ़ेट्ज़, नेतन्याहू के खिलाफ मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह हैं। कई सालों के दौरान नेतन्याहू के साथ उनकी निकटता सबूत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हेफ़ेट्ज़ ने नेतन्याहू सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम करने के लिए 2009 में पत्रकारिता में एक लंबा करियर छोड़ दिया था। बाद में हेफ़ेट्ज़ 2014 में नेतन्याहू परिवार के प्रवक्ता और सलाहकार बने।
नेतन्याहू के वकीलों ने कहा कि सत्र में देरी हो सकती है क्योंकि रिपोर्ट में एक और गवाह नए सबूत के साथ सामने आया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि नेतन्याहू की पत्नी सारा ने दो अरबपति दोस्तों, हॉलीवुड निर्माता अर्नोन मिलचन और ऑस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पैकर से उपहार के रूप में एक महंगा ब्रेसलेट स्वीकार किया था।
नेतन्याहू के वकीलों ने तर्क दिया कि पूर्व पीएम और उनकी पत्नी को आरोपों से बचा लिया गया। इसके कुछ देर बाद अदालत ने हेफ़ेट्ज़ की गवाही को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया। बता दें कि नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।