राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में आज गौरक्षकों ने तीन ट्रकों में भरा गोवंश पकड़ा। तस्करों से मारपीट के बाद गोवंश को गौशाला में सुपुर्द कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सोनियाणा गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ लोगों ने तीन ट्रकों से गोवंश पकड़ा। इसके बाद इनकी तस्करों के साथ मारपीट होने लगी।
मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बार पुलिस ने सड़क पर उतारे गए गोवंश में से बीस गोवंश को पकड़ गंगरार गौशाला को सुपुर्द किया। थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि तीन ट्रकों में भरा करीब साठ गोवंश भीलवाड़ा की ओर से लाकर मध्यप्रदेश में कहीं ले जाया जा रहा था।
कुछ लोग भीलवाड़ा से इन ट्रकों का दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों में पीछा करते हुए आ रहे थे। सोनियाना के समीप तीनों वाहनों को रुकवाकर तलाशी ली। इसमें गोवंश भरा होने पर पीछा कर रहे लोगों ने आक्रोशित हो चालकों एवं अन्य के साथ मारपीट करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ की। हंगामा होते देख आसपास के ग्रामीण भी आ गए। भीड़ का लाभ उठा तस्कर फरार हो गए। तीनों ट्रकों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।