दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से बिगड़े हालात को देखते हुए लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। स्थिति भांपते हुए पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राजधानी के स्कूल-दफ्तर बंद करने का फैसला किया तो रविवार को हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। इन दोनों शहरों में सोमवार से 17 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी। सरकार ने इस बारे में विस्तृत गाइडलाइन जारी की है।
वहीं शनिवार को दिल्ली सरकार ने भी घोषणा की थी कि सोमवार से एक हफ्ते तक राजधानी के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया गया है। सरकार निजी दफ्तरों के लिए भी इससे जुड़ी एडवाइजरी भेजेगी। 17 नवंबर तक निर्माण से जुड़ी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर विचार किया गया है और इसको लेकर कोर्ट के समक्ष दिल्ली सरकार अपना पक्ष रखेगी।
बता दें कि एनसीआर में दीपावली के बाद से ही हालत बिगड़ने शुरू हो गए थे। पटाखों के धुएं व बाद में पराली जलने से एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति और विकराल हुई है। एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर की श्रेणी में आ गया है। हरियाणा सरकार ने सड़कों पर वाहनों की संख्या 30% कम करने का भी फैसला किया है। साथ ही सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। इस दौरान 10/15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों (क्रमशः डीजल/पेट्रोल) को उत्सर्जन के संबंध में कड़ाई से जांचा जाएगा। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त करने का फैसला लिया गया है।