पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की हालिया प्रकाशित किताब पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस किताब को लेकर उनके खिलाफ जयपुर कोतवाली पुलिस थाने में केस दायर किया गया। वकील भरत शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि खुर्शीद की किताब धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। बता दें कि सलमान खुर्शीद की किताब, ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ को लेकर देश में कई जगहों पर विवाद हो चुका है।
धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत
एडवोकेट शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहाकि एक अखबार के जरिए उन्हें यह जानकारी मिली कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की थी। शर्मा ने कहाकि इस तरह की तुलना आपत्तिजनक है। इससे मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी वजह से मैंने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है।
मुंबई और दिल्ली में भी केस
इससे पहले गुरुवार को भाजपा नेता राम कदम ने भी इस किताब को लेकर खुर्शीद और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के कमेंट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। कदम ने कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा दिल्ली के दो वकीलों ने भी दिल्ली पुलिस में खुर्शीद के खिलाफ हिंदुत्व की आतंकवाद से तुलना पर शिकायत दर्ज कराई है।
पिछले हफ्ते आई थी किताब
बता दें कि बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ को लेकर विवादों के घेरे में हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवाद से की है। अयोध्या पर फैसले को लेकर खुर्शीद की यह नई किताब पिछले हफ्ते लांच हुई है।