मुंबई के मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदामों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आग बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 दमकलकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं। आग तड़के करीब तीन बजे लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
अधिकारी आग के कारणों का पता लगाने में भी लगे हैं।
बाजार में कई दुकानों में बिजली के तार व कबाड़ का सामान बिखरा पड़ा रहता है। बाजार मुंबई के पूर्वी उपनगर में वीर जीजामाता भोंसले मार्ग पर स्थित है।
सितंबर में भी बाजार में आग लगने की खबर आई थी। उस समय आग बाजार की सात से आठ दुकानों तक ही सीमित थी, जहां खाली केमिकल ड्रम सहित विभिन्न प्रकार की स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी।