शादी करने से मना करने पर मामा के लकड़े ने 21 वर्षीय युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इससे युवती के चेहरा और आंखें बुरी तरह से झुलस गईं। युवती के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने गुरुवार शाम को फर्रुखनगर थाने में आईपीसी की धारा 326ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मूलरूप से जींद की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करती है और फर्रुखनगर में फाजिलपुर रोड पर स्थित एक पीजी में रहती है। बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे वह पीजी के बाहर बैठकर फोन पर अपने किसी जानकार से बात कर रही थी। उसी दौरान उसके मामा का लड़का वहां आया और उस पर तेजाब डाल दिया। शोर मचाने पर कंपनी में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी बाहर आए और इलाज के लिए युवती को पास के निजी अस्पताल में लेकर गए।
मौके से भाग रहे आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसके पास से तेजाब से भरी हुई दो बोतलें और एक खाली बोतल मिली। उसके बाद लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।
आरोपी पहले से है शादीशुदा
युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मामा का लड़का पहले से शादीशुदा है। वह लगातार उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। वह उसको कई बार मना कर चुकी थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। उसी बात से आरोपी ने रंजिश रखते हुए उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब डाल कर बदला लिया है। युवती ने इस बारे में परिवार के सदस्यों को भी बताया था, लेकिन किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसी वारदात को अंजाम देगा।
युवती की आंखों पर पड़ा ज्यादा असर
निजी अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि तेजाब फेंकने के बाद सबसे ज्यादा असर युवती की आंखों पर पड़ा है। युवती की हालत को देखते हुए एसजीटी यूनिवर्सिटी के अस्पताल में रेफर किया गया। जहां पर गुरुवार देर शाम को नेत्र विशेषज्ञ ने आंखों की जांच की। दवा देकर आराम करने की सलाह दी गई।
लैब में भेजा जाएगा सैंपल
जांच अधिकारी ने बताया कि चेहरे और शरीर पर मिले केमिकल के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। उधर, पीड़ित युवती ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी एक युवक ने दोस्ती करने के लिए उससे बात की थी, जिस पर युवती ने उसे मना करते हुए दूर रहने को कहा था। शुरुआत में युवती को उसी युवक पर शक था, लेकिन बाद में पता चला कि इस वारदात को अंजाम उसके मामा के लड़के ने दिया।
”आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। युवती के शादी करने से मना करने पर युवक ने वारदात को अंजाम दिया।” -देवेंद्र कुमार, एसएचओ फर्रुखनगर थाना