अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में शुक्रवार को बम विस्फोट हो गया। घटना के वक्त नमाजी मस्जिद में जुमे की नमाज अता कर रहे थे। इस बम धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे नंगरहार प्रांत स्थित एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में तीन लोगों की मौत की सूचना है जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जुमे की नमाज अता करने वाले नमाजियों को निशाना बनाया गया था।
तालिबान के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से कहा, “मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट की पुष्टि हुई है। इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई जबकि कुछ लोग घायल हैं।”
बताया जा रहा है कि तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से इस्लामिक स्टेट समूह की अफगान शाखा नंगरहार प्रांत में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रही है। इस धमाके के पीछे भी आईएस के हाथ का अंदेशा है। ॉबता दें कि बीते अगस्त माह में तालिबान शासन की वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में आए दिन चमरपंथी हमले हो रहे हैं।
कुछ दिन पहले नवंबर की शुरुआत में आईएस लड़ाकों ने काबुल राष्ट्रीय सैन्य अस्पताल पर हमला बोला। इस हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। जातीय अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के साथ देश की दो लोकप्रिय मस्जिदों पर इस साल की शुरुआत में आईएस के हमलों में 120 से अधिक लोग मारे गए।