राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बुधवार को एक निजी बस के टैंकर के ट्रेलर से टकराने के बाद आग लगने की घटना में कम से कम 5 लोग जिंदा जलकर खाक हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। बताया गया है कि घटना से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने 12 लोगों मारे जाने की खबर भी चला रही हैं।
हादसा होने से पहले बस में 25 लोग सवार थे। हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे की वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया।
सीएम अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए और घायलों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा।