आतंकी संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी की जद में अब मेरठ के रेलवे स्टेशन भी आ गए हैं। मंगलवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को पत्र लिखकर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक द्वारा थाना जीआरपी और आरपीएफ को इस घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया।
जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया है। धमकी भरा पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेज दिया गया है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि डाक कर्मी एक पत्र लेकर कार्यालय में आया। पत्र खोलकर देखा तो इसमें रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
धमकी भरा लेटर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया है, जिसमे मेरठ सिटी स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इसकी सूचना थाना जीआरपी समेत पुलिस उच्चाधिकारियों को दी गई है। इसके अलावा दिल्ली मंडल के उच्चाधिकारियों को भी पत्र के बारे में अवगत करा दिया है।
वहीं दूसरी ओर, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मेरठ सिटी स्टेशन के अलावा कैंट स्टेशन, परतापुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। रविवार को आरपीएफ, जीआरपी ने स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। थाना जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ धारा 505/2 में मुकदमा दर्ज किया गया है।