मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार रात जिला चिकित्सालय में एक हाल ही में जन्म हुई बच्ची की लाश मिली है। नवजात का शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। शव कपड़े में लिपटा अस्पताल के मेडीकल वार्ड के बाथरूम के पीछे पड़ा था। जब एक महिला की नजर जब उस पर पड़ी तो उसने सिक्योरिटी गार्ड को बताया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
एक दिन पहले ही एंबुलेंस के नीचे मिला था नवजात
गौरतलब है कि बीते दिनों एक नवजात को एक बेरहम मां एंबुलेंस के नीचे रख गई थी। उस पर अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी का नजर पड़ गई थी। उसे इमरजेंसी में तुरंत भर्ती कराया गया लेकिन कुछ घंटे जिंदा रहने के बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि शाम को एक और नवजात का शव कपड़े में लिपटा मिला। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जाता है। कोई बेरहम मां उसे कपड़े में लिपटाकर मेडीकल वार्ड के बाथरूम के पीछे छोड़ गई।
वार्ड बॉय व सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही
इस मामले में अस्पताल के वार्ड बॉय और सुरक्षाकर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है। अगर यह लोग सचेत होते तो शायद बच्ची को बहुत पहले ही देख लिया गया होता। साथ ही बचाने का भी प्रयास किया जाता। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता का कहना है कि मुझे लगता है कि पास के नर्सिंग होम में अबॉर्शन होते हैं, वही लोग यहां डाल जाते हैं। इस मामले में जांच कराऊंगा। जिस भी कर्मचारी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।